साइबर अपराधियों के मददगार गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 6 दबोचे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

साइबर अपराधियों के मददगार गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 6 दबोचे

सिम कार्ड सिंडिकेट का पर्दाफाश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले से एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जहां यूपी एसटीएफ ने साइबर क्राइम की काली दुनिया में खलबली मचा दी है। मंगलवार को एसटीएफ ने टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों से साठगांठ कर फर्जी सिम कार्डों के जरिये ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सरगना ओमप्रकाश अग्रहरि समेत 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवदयाल निषाद, राहुल पांडे, जितेंद्र कुमार, शिवबाबू और सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।

पुलिस गिरफ्त में सामान समेत आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल कंपनियों के एक्टिव सिम कार्ड, बायोमेट्रिक स्कैनर और नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं- गिरोह के सरगना ओमप्रकाश ने 2006 में अग्रहरि कम्युनिकेशन नाम से फर्म बनाकर हच कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी। वर्ष 2009 से 2014 तक शिवदयाल निषाद इसी फर्म में डायरेक्ट सेल्स एग्जीक्यूटिव रहा। एसटीएफ की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने बीते 2-3 वर्षों में 10,000 से अधिक सिम कार्ड फर्जी तरीके से एक्टिवेट किए हैं, जो बाद में साइबर अपराधियों को बेच दिए गए। अब एसटीएफ इस हाई-प्रोफाइल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का जल्द ही फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages