सीएसए के तीन छात्रों का अडानी विल्मर ग्रुप में 7 लाख के पैकेज पर हुआ चयन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

सीएसए के तीन छात्रों का अडानी विल्मर ग्रुप में 7 लाख के पैकेज पर हुआ चयन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेवायोजन के निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट लेने आई भारत की फूड प्रोडक्ट की अग्रणी कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड के देवेंद्र सिंह जनरल मैनेजर, अजय गुप्ता जोनल एचआर एडमिन,  विवके चतुर्वेदी टैलेंट एक्विजिशन एंड क्लस्टर एच आर लीड एवं  किशन जयसवाल ऑफिसर द्वारा 55 प्रतिभागीय छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। जिसमें 17 छात्रो को ग्रुप डिस्कशन हेतु शॉर्ट लिस्ट किए गए व 11 छात्रों का


पर्सनल इंटरव्यू लिया गया जिसमें तीन छात्र मिस्टर श्याम प्रकाश, देव द्विवेदी एवं शिवम कुमार को ग्रेजुएट एग्री ट्रेनिंग के पद पर 7 लाख का पैकेज दिया। सेवायोजन के निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने कहा कि जोमैटो, नवांकुर, दीहात, गोदरेज एग्रोवेट मई माह के द्वितीय पखवाड़े में केंपस ड्राइव प्रस्तावित है। इस कड़ी में देश की विख्यात अन्य कंपनियों से केंपस ड्राइव तिथियों के निर्धारण हेतु कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत चल रही है। चयनित सभी छात्रों को कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने बधाई दी इस कार्य में  मुलायम सिंह, सरिता पांडे,कोऑर्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages