बेटे और पत्नी की चाकू से हत्या कर पति ने फंदा लगाकर जान दी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

बेटे और पत्नी की चाकू से हत्या कर पति ने फंदा लगाकर जान दी

अतर्रा कस्बे के आजाद नगर में किराए के मकान में रहता था परिवार

गुरुवार की रात को अहमदाबाद से घर वापस लौटा था युवक

कमरे से उठ रही दुर्गंध पर मकान मालिक ने परिजनों को दी सूचना

बांदा, के एस दुबे । परदेस से घर वापस आए युवक का गुरुवार की रात को पत्नी से विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक ने पत्नी और मासूम बेटे की चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार की सुबह कमरे से दुर्गंध उठने पर गृह स्वामी ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो जमीन पर मासूम बेटे और पत्नी का शव पड़ा मिला जबकि युवक का शव फंदे पर लटक रहा था। खबर पाकर एसपी पलाश बसंल, अपर एसपी शिवराज और फारेंसिक टीम के सदस्यों के साथ ही अतर्रा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुुंच गई। एसपी ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद के

घटनास्थल पर पूछतांछ करते हुए एसपी पलाश बसंल।

बाद पति ने पहले पत्नी और बेटे की हत्या की, इसके बाद खुद भी फंदा लगा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कालिंजर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी जितेंद्र (24) अहमदाबाद में रहकर पेंटिग करता था।कस्बे के आजाद नगर में रामकुमार प्रजापति के मकान में पिछले पांच माह से 20 वर्षीय पत्नी गौरा और चार माह के नवजात बाबू सहित किराए का कमरा लेकर रहता था। गौरा की मां ममता कस्बा के ही
मृतक जितेंद्र। फाइल फोटो

गांधी नगर में संतोषी माता मंदिर के पास किराए के मकान में पारिवारिक सदस्यों के साथ रहती है। ममता के मुताबिक जितेंद्र के अहमदाबाद जाने के बाद पुत्री गौरा ससुराल कालिंजर में रहती थी। कुछ दिन पहले वह बेटे का इलाज कराने अतर्रा मायके आई थी। गुरुवार को जितेंद्र ने पुत्री गौरा को फोन कर बताया था कि वह अहमदाबाद से आ रहा है, रात तक घर आ जाएगा। खाना बनाकर कमरे में आ जाना। इसके बाद पुत्री खाना लेकर नवजात पुत्र सहित आजाद नगर स्थित किराये के कमरे में चली गई थी। गुरुवार की रात पुत्री ने मां से औपचारिक बातचीत भी
मृतका गौरा। फाइल फोटो

की। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। शनिवार की दोपहर को कमरे से दुर्गंध उठने लगी तो मकान मालिक ने ममता को सूचना दी। गौरा की मां ममता अन्य परिजनों के साथ पहुंची और दरवाजा खटखटाया। कोई हरकत न होने पर उसे अनहोनी का शक हुआ और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर रूह कांप गई। कमरे में पहले बच्चे का शव पड़ा हुआ था, फिर गौरा का शव पड़ा मिला। कमरे में ही जिंतेंद्र गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। एसपी पलाश बंसल, अपर एसपी शिवराज, फोरेंसिक टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए
घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी पलाश बंसल।

तीनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से चाकू बरामद हुआ है। एसपी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस पर जितेंद्र ने बच्चे और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फंदे पर लटक गया। पुलिस ने गौरा का फोन कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages