पीलिया से पीड़ित युवक की रक्तदान कर बचाई जान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

पीलिया से पीड़ित युवक की रक्तदान कर बचाई जान

नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने रक्तदान किया

बांदा, के एस दुबे । पीलिया की चपेट में आए एक युवक को रक्तदान की जरूरत थी। सेवर्स आफ लाइफ संस्था के ग्रुप में डिमांड डालने के बाद नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान करते हुए युवक को ब्लड उपलब्ध कराया। प्रतिनिधि ने शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील की है। मालूम हो कि जिला अस्पताल में 20 वर्षीय सूरज भर्ती है, वह पीलिया की चपेट में था। उसके शरीर में दो यूनिट ही ब्लड था। चिकित्सकों ने ब्लड चढ़वाने की बात कही। इससे परिजन परेशान हो गए। सेवर्स आफ लाइस संस्था के अध्यक्ष सलमान ने ग्रुप में डिमांड

रक्तदान करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू।

डाली। नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू के प्रतिनिधि अंकित बासू जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान करते हुए युवक को रक्त उपलब्ध कराया। परिजनों ने उनका आभार जताया। इस दौरान सुनील सक्सेना, दिवेश कुमार मोनू, प्रमोद द्विवेदी, पंकज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages