बांदा, के एस दुबे । हिरा इस्लामियां इंटर कॉलेज में शनिवार को हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को डॉ. रफीक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे चिकित्सक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को एकाग्रता, लगन और तन्मयता के साथ प्रत्येक परीक्षा मे भरपूर प्रयास करना चाहिए। इसके बाद इण्टर मीडिएट परीक्षा वर्ष में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त तस्मिया इलियास (82 प्रतिशत), अफ्सा खान (79 प्रतिशत), साक्षी कश्यप (78.6 प्रतिशत), कला वर्ग में सानिया खान (77.2 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त
![]() |
| सम्मान प्राप्त करने के साथ मेधावी और मौजूद अतिथि |
किया। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 में इल्हाम कुतुब (90.8 प्रतिशत), इल्मा नौशीन (86.5प्रतिशत), सय्यदा रमीज़ा फात्मा (85.2 प्रतिशत), मो. वासिफ (85.2 प्रतिशत) को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावको ने छात्र-छात्राओं का अपने सम्बोधन द्वारा मनोबल बढ़ाया। अंत मे विद्यालय के शिक्षक राहुल रावत ने आए हुऐ अभिभावको का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक एवं स्टॉफ का भरपूर योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment