तेज रफ्तार, अनियंत्रित मोड़ व लापरवाही
मौके पर कोई चेतावनी सिग्नल नहीं
बरगढ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अरवारी मोड़ एक बार फिर लहूलुहान हो उठा। सुबह लगभग 10ः50 बजे, चटनी मोड़ के पास कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत ने एक घर का चिराग बुझा दिया। दर्दनाक हादसे में बुधराज (पुत्र शिवमोहन) निवासी औझर, थाना मऊ की मौके पर ही जान चली गई। बताया गया कि वाहन संख्या यूपी 78 बीके 3366 (मारुति सुजुकी अल्टो), जिसमें दो लोग सवार थे, मऊ से इलाहाबाद की ओर जा रहे थे। वहीं, सामने से आ रही टीवीएस बाइक, जिसे बुधराज चला रहे थे, इलाहाबाद से मऊ
![]() |
| मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक व आल्टो |
की तरफ आ रही थी। अरवारी मोड़ पर अचानक दोनों वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बुधराज सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर डॉयल 100 पर तैनात सिपाही प्रशांत सिंह, योगेंद्र सिंह और चालक बालमुकुंद पांडेय तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल युवक को आनन-फानन में सीएससी मऊ पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


No comments:
Post a Comment