बैंक की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । बैंकर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा ने निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ ऋण दिया जाए। बैठक में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियो कम है, वह इसे प्राथमिकता से सुधारें। साथ ही, सभी बैंक पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधा समयबद्ध रूप से प्रदान करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उद्यम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदनों की शीघ्र जांच कर स्वीकृति की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूह, अनुसूचित
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राहियों तथा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना इत्यादि के अंतर्गत लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, बैंकों को नई संभावनाओं की पहचान कर ऋण वितरण शिविरों के आयोजन के लिए प्रेरित किया। बैठक में लीड बैंक मैनेजर, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), सामान्य प्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment