दुनिया में लहराया परचम
मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का भव्य स्वागत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपनों की कोई सीमा नहीं होती, बस उड़ान में हौसला चाहिए। इस पंक्ति को साकार किया है धर्मनगरी की गौरव मिस साउथ एशिया यूनिवर्स 2025 बनीं मीनाक्षी सिंह ने, जिनका आज एक स्थानीय विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह किसी उत्सव से कम नहीं था। जहां ग्रामीण अंचल की बेटियों को सीमित समझा जाता है, वहीं सरधुवा गांव की इस बेटी ने ग्लैमर की दुनिया में भारत का तिरंगा गर्व से फहराया। कार्यक्रम की शुरुआत मिस मीनाक्षी के भव्य स्वागत से हुई। विद्यालय की प्रिंसिपल अपर्णा पांडे एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर केशव शिवहरे ने उन्हें पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर सम्मानित किया। पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब उन्होंने मंच से अपनी संघर्षगाथा साझा की। मीनाक्षी ने बच्चों से कहा कि बाहरी सुंदरता से कहीं अधिक जरूरी है आपकी आंतरिक सोच और नीयत। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर आत्मविकास की ओर अग्रसर होने की सलाह दी और कहा कि मैं भी कभी आपके जैसी ही एक सामान्य छात्रा थी, पर आज अमेरिका में भारत
![]() |
| मिस साउथ एशिया यूनिवर्स मीनाक्षी सिंह के साथ विद्यालय परिवार |
को रिप्रेजेंट करने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद लोकगायिका रवि माला सिंह ने कहा कि मीनाक्षी जैसी बेटियां प्रेरणा हैं। स्कूल के एमडी अजय कुमार अग्रवाल की सोच को सराहते हुए कोऑर्डिनेटर शिवहरे ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना ही इस स्कूल का ध्येय रहा है और मीनाक्षी इस सोच की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल अपर्णा पांडे ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि हमारी मीनाक्षी ने इंटरनेशनल मंच पर देश का नाम रौशन किया। बताया कि मीनाक्षी पहले मिस टीन इंडिया व मिस टीन एम पर का खिताब भी जीत चुकी हैं, और अब जल्द ही फिल्मी दुनिया में भी अपने कदम रखने जा रही हैं। समारोह में सत्यभान सिंह, कीर्ति सिंह, विनोद सिंह, रिदम सिंह, नीतू वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment