मानसून से पहले शुद्ध पेयजल व नालों की सफाई पर सख्ती, 20 मई तक कार्रवाई के निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

मानसून से पहले शुद्ध पेयजल व नालों की सफाई पर सख्ती, 20 मई तक कार्रवाई के निर्देश

बांदा-चित्रकूट की संयुक्त मीटिंग

कान्हा गौशालाओं की समीक्षा भी

बांदा/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शासन के निर्देश पर डॉ असलम अंसारी, अपर निदेशक, नगर निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ ने चित्रकूट मंडल के नगरीय निकायों का स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक 14-15 मई को हंुई। बैठक में आगामी मानसून सत्र को देखते हुए जल निकासी, शुद्ध पेयजल आपूर्ति व अन्य मूलभूत सेवाओं की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद बांदा सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ एमए अंसारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निकाय 20 मई तक नाला-नाली की सफाई का कार्य पूर्ण करें तथा निकाली गई सिल्ट का सुरक्षित निस्तारण करें, जिससे कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने सीएचईईपीओ गाइडलाइन का पालन करते हुए मशीनरी या मैन्युअल माध्यम से सफाई करने को कहा। समीक्षा में बताया गया कि चित्रकूट जनपद में 36 बड़े, 33 मंझोले व 46 छोटे नालों की सफाई की जानी है, जिसे नियत समयसीमा के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था के तहत बांदा में 62 ट्यूबवेल और 1833 इंडिया मार्क-2 हैंडपंप के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।

निकाय की मीटिंग में मौजूद अधिकारीगण

आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है। बैठक में कान्हा गौशालाओं की स्थिति की भी समीक्षा हुई। डॉ अंसारी ने सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बायोगैस प्लांट की स्थापना हेतु प्रेरित करने तथा गर्मी से बचाव हेतु टीन शेड पर पुआल बिछाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी गौवंशों को भूसा, पानी व चारा की पक्की व्यवस्था करें। खुले तारों को दुरुस्त करने, स्ट्रीट लाइटों की स्थिति सुधारने और निकायों को डिजिटल डायरी के माध्यम से साफ-सफाई कार्यों का संधारण करने के निर्देश भी दिए गए। अंत में डॉ अंसारी ने कहा कि निकायों में चल रही सरकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। एसडीएम इरफान उल्ला खां, अतर्रा के एसडीएम राहुल द्विवेदी, तिंदवारी के एसडीएम अंकित वर्मा, बबेरू के एसडीएम/ईओ नरेंद्र कुमार यादव, जीएम जल संस्थान चित्रकूटधाम मंडल, ईओ नगर पालिका बांदा, चित्रकूटधाम के लालजी यादव, मऊ व राजापुर के बालकृष्ण गौतम, मानिकपुर के ईओ भारत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन) अभिषेक खरे (बांदा), शिवा कुमार (चित्रकूट), खाद्य एवं सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, हेमंत प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages