Pages

Thursday, May 1, 2025

छात्र-छात्राओं को किया जाएगा आधुनिकतम शैक्षणिक परिवेश में शिक्षित

कानपुर, Pradeep Sharma - प्रस्तावित विद्यालय भवन में लगभग 1,500 छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम शैक्षणिक परिवेश में शिक्षित किये जाने के उद्देश्य से 30 कक्षों से युक्त विद्यालय भवन के निर्माण के साथ-साथ खेल का मैदान एवं कौशल विकास के संसाधनों को भी विकसित किया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों में नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप एवं समग्र शिक्षा में निहित प्रावधानों के अनुरूप प्री-प्राइमरी के साथ-साथ कक्षा 01 से 12 तक की अलग-अलग कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। साथ ही कक्षा-11 एवं 12 के लिए विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषयों के लिए पृथक-पृथक कक्षाओं का प्राविधान किया जायेगा। प्रत्येक


कक्षाकक्ष में बच्चों को डिजिटल एजूकेशन प्लेटफार्म एवं डिजिटल लर्निंग के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था के साथ-साथ अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी को भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने इससे संबंधित नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया किअपने जनपद मे इन बिन्दुओं को ध्यान रखते हुये ऐसे उपयुक्त भू-स्थल का चिन्हांकन कर लिया जाय जहाँ शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण किया जा सके।

No comments:

Post a Comment