कानपुर, Pradeep Sharma - कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा 1 मई बृहस्पतिवार को मई दिवस के अवसर पर सफाई कर्मचारीयो को माला एवं मोमेंटो और पेन देकर सम्मानित किया गया। संघ के पदाधिकारीयों ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सफाई कर्मचारी एवं अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों की ड्यूटी का कोई समय नहीं है उन्हें कोई भी अधिकारी कभी भी बुला लेता है। उन्होंने कहा कि जिसको लेकर कर्मचारियों में बहुत रोष है। इसकी शिकायत महापौर और नगर आयुक्त से की जाएगी। इस अवसर परदिनेश गुप्ता, अमरनाथ,
संजय मौर्य, भोला, संतोष कुमार बाघमार, रितेश कुमार कौशल, जीतू हजारिया, परमेश्वर, वकील मसूद, सुनील निगम, राहुल हजारिया, सुनील हजारिया, लल्लू, सचिन, रमेश चंद शर्मा, विशाल यादव, जागे हजारिया, रवि खोटे,दिनेश कुमार, कृपाशंकर गोस्वामी, सर्वेश मिश्रा, राम सिंह, विनोद कुमार लाला, प्रशांत गौतम, श्यामधर पांडे आदि लोगों को सम्मानित किया गया।अंत में संघ के तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासंघ केनवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री रमाकांत मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल निगम नीलू, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना हजारिया, बुंदेलखंड महामंत्री नरेंद्र खन्ना, प्रदेश कार्यालय मंत्री आदेश शुक्ला आदि लोगों का सम्मान किया गया।

No comments:
Post a Comment