जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो
बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शुक्रवार को कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। शिकायती पत्रों को मातहतों को सौंपते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए जारी निर्देशों के तहत एसपी पलाश बंसल ने पुलिस कार्यालय में जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं व शिकायतें प्रस्तुत की, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से सुना गया। उन्होंने प्रत्येक
![]() |
| कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनते एसपी पलाश बसंल,साथ में एएसपी शिवराज। |
प्रकरण की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित, निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि जन शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment