74.91 फीसदी स्कूली बच्चों को डिप्थीरिया से बचाव को लगे टींके - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

74.91 फीसदी स्कूली बच्चों को डिप्थीरिया से बचाव को लगे टींके

पीएचसी खजुहा टीकाकरण में रहा अव्वल

फतेहपुर, मो. शमशाद । सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण कैंपेन अभियान के तहत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के 10 व 16 साल के बच्चों को टीडी की वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। ताकि बच्चों को जानलेवा घातक बीमारी टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाया जा सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा की एएनएम द्वारा टीकाकरण करके जिले में अव्वल रहा। जिले के 2123 परिषदीय एवं 334 माध्यमिक विद्यालयों सहित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डिप्थीरिया से सुरक्षित करने का लक्ष्य शासन से दिया गया है। शासन ने इन सभी विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं का लक्ष्य आवंटित किया गया है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 74.91 फ़ीसदी छात्राओं को डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा चुका है। एसीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में स्कूल

बच्ची को टीकाकरण करतीं एएनएम।

आधारित टीडी टीकाकरण कैंपेन अभियान चलाया गया है। जिसमें नगर क्षेत्र सहित 13 ब्लॉकों में टीडी 10 साल के 80 फीसदी बच्चों को और टीडी 16 साल के 65 फीसदी बच्चों को टीडी टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक लगाया जा चुका है। टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी शीघ्र ही टीकाकरण कराया जाएगा। यह अभियान 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलाया जाएगा। टीकाकरण अभियान में इस समय प्राइवेट और सरकारी स्कूलों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। एएनएम अनुराधा राजपूत द्वारा प्राथमिक विद्यालय मनीपुर में सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह चौहान का पूरा सहयोग मिला।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages