हिंदू वर्ग के ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रहे पालिकाध्यक्ष : विनय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

हिंदू वर्ग के ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रहे पालिकाध्यक्ष : विनय

एसआर इंटरप्राइजेज के कार्यों का भुगतान न होने पर साथ आए भाजपा सभासद

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य हिंदू वर्ग के ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनका भुगतान नहीं होने दिया जा रहा है। साथ ही सपा मानसिकता से ही अधिशाषी अधिकारी भी कार्य कर रहे हैं। वर्ग विशेष के लोगों को कई-कई वर्षों से एक ही पटल का कार्य सौंपा गया है। यह आरोप सोमवार को सिविल लाइन वार्ड के भाजपा सभासद विनय तिवारी ने लगाए। उन्होने नगर पालिका परिसर में ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एसआर इंटरप्राइजेज नाम की फर्म रजिस्टर्ड है। जिसकी संचालिका राजेश्वरी देवी हैं। उन्होने अपनी फर्म की पावर आफ अटारनी अपने पुत्र अंकित मिश्रा को दे रखी है। सोमवार को अंकित मिश्रा अपनी फर्म के भुगतान को लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचे। जहां ईओ ने उन्हें अपनी माता को साथ लाने की बात कही। जिस पर वह अपनी माता राजेश्वरी देवी को लेकर पहुंचे इसके बावजूद

पत्रकारों से बातचीत करते सभासद विनय तिवारी व साथ में इंटरप्राइजेज की संचालिका।

ईओ ने उनका भुगतान रोक दिया और चले गए। इससे नाराज होकर अंकित मिश्रा धरने पर बैठ गए। जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो वह भी नगर पालिका परिषद पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होने नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि चेयरमैन तानाशाही रवैया अपनाते हुए सिर्फ वर्ग विशेष के ठेकेदारोंका भुगतान करते हैं। वर्ग विशेष के लोगों को ही दस वर्ष से एक ही पटल पर काबिज किए हैं। ईओ सपा मानसिकता के तहत कार्य कर रहे हैं और एसआर इंटरप्राइजेज का पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि अध्यक्ष द्वारा हिंदू वर्ग के ठेकेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण विभाग, प्रकाश विभाग, सफाई विभाग में एक कर्मचारी के इशारे पर ही अध्यक्ष व पूरी पालिका कार्य करती है जबकि उसका मूल पद चपरासी है। नियमों को ताक में रखकर उसका विभागीय प्रमोशन बाबू (लिपिक) पद पर किया गया है जबकि उससे कई वरिष्ठ कर्मचारी नगर पालिका में कार्यरत हैं। उन्होने कहा कि यदि फर्म का भुगतान समय पर न किया गया तो इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। वार्ता के दौरान सभासद संजय श्रीवास्तव, अतीश पासवान, रितिक पाल, गुड्डू यादव, सैंकी नागर, आशू सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages