भगवान बुद्ध और डॉ. अंबेडकर को अर्पित किए गए पुष्प, 22 प्रतिज्ञाएं दिलाई गईं
जसपुरा, के एस दुबे । जसपुरा ब्लाक क्षेत्र के गड़रिया गांव में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को सुंदर नगर गड़रिया स्थित बुद्ध विहार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद सभी आगंतुकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन बुद्ध विहार के संस्थापक भंते हरहत पुत्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सुमेरपुर से पधारे सेवानिवृत्त देवी प्रसाद वर्मा ने भगवान बुद्ध के जीवन, जन्म और उनके द्वारा बताए गए धम्म मार्ग पर चलने की अपील की। भरुवा सुमेरपुर से आए सेवानिवृत्त अध्यापक सीताराम वर्मा ने बुद्ध के जीवन दर्शन की विस्तृत जानकारी दी। हमीरपुर से आए वरिष्ठ अधिवक्ता मनीराम वर्मा ने भगवान बुद्ध के तीन मंत्र—शील, समाधि और प्रज्ञा—के साथ-साथ बाबा साहब डॉ. अंबेडकर द्वारा ली गई 22 प्रतिज्ञाओं पर प्रकाश
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद अतिथि |
डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों को इन प्रतिज्ञाओं का वाचन कराते हुए बौद्ध धम्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “अप्प दीपो भव” यानी “अपने दीपक स्वयं बनो” ही भगवान बुद्ध का अंतिम उपदेश है, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। इस अवसर पर शिवबली निषाद, तोप सिंह, भंते बुद्ध सेन और भंते बच्चू लाल सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए बौद्ध धम्म के आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संचालक की भूमिका रामगोपाल वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में मुन्ना प्रसाद वर्मा, के पी पेंटर, समसेर बहादुर टेणा, राजकिशोर प्रजापति, राजकुमार वर्मा, रामकिशोर, राजाराम वर्मा, संतोष, कपिल बाल्मीकि, राहुल प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महिलाओं की भी उल्लेखनीय सहभागिता रही। सुरक्षा व्यवस्था की कमान उपनिरीक्षक सूरज कुमार पांडे व उनकी टीम ने संभाली। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव से सम्पन्न हुआ।


No comments:
Post a Comment