इंटर में ईशान में किया जिला टॉप, हाईस्कूल में अरिहंत टॉपर रहे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

इंटर में ईशान में किया जिला टॉप, हाईस्कूल में अरिहंत टॉपर रहे

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में निखकर सामने आए मेधावी

बांदा, के एस दुबे । सीबीएसई हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही मेधावियों के चेहरे निखरकर सामने आए। सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इंटर में शहर के सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के छात्र ईशान वाजपेयी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। जिला टॉप करने पर विद्यालय के साथ ही परिजनों में खुशी की लहर है। इसी तरह तथागत ज्ञानस्थली अतर्रा के छात्र सिद्धार्थ सिंह ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह विद्यावती निगम स्कूल के छात्र अरिहंत शुक्ला ने हाईस्कूल में 97.4 प्रतिशत और सेंट जेवियर स्कूल के प्रज्जवल ने 96.8, मयंक शेखर ने 96.8 और सेंटमेरी स्कूल के अर्नव सिंह ने 96.5 व शांतिधाम स्कूल अतर्रा की रोसिता कुशवाहा ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने छात्र-छात्राओं को बुलाकर उनका मुंह मीठा कराया। विद्यालय परिवार के साथ ही लोगों ने मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी तरह सेंटमेरी विद्यालय में हाईस्कूल में पावनी श्रीवास्तव 96.11, यथार्थराज सिंह ने 95.33 प्रतिशत, अनुश्री अग्रगवाल ने 94.83, आर्यरन राज ने 94.66, अंश अवस्थी ने 94.5, स्नेहा ने 94.16, यश श्रीवास्तव ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। सेंटजार्ज स्कूल में हाईस्कूल में अनुष्का शुक्ला ने 92.2, आयुषी ने 91.2, अनामिका ने 90.8 व समृद्धि ने 90.2 अंक हासिल किए। विद्यावती निगम स्कूल में आकृति यादव ने 95.6 प्रतिशत, आनंदी सोनी ने 95.4, शिखा ने 95 प्रतिशत, देवांश ने 94.8 प्रतिशत, शिवांस ने 94.8, समृद्धि सोनी ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।


जिला टॉपर ईशान वाजपेयी व अन्य 

तथागत ज्ञानस्थली में शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

अतर्रा। सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। छात्रा संयुक्ता पाल ने 96.4प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। प्रतिक्षा कुशवाहा और अंशिका कुशवाहा ने 95.8, अंकों के साथ द्वितीय तथा अतुल कुमार ने 92.8, अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। कंप्यूटर विषय में प्रतिक्षा कुशवाहा और निकेतन ने 100 अंक, जबकि अंशिका, संयुक्ता, पूजा, अमन, ओम, हिमांशु ने 99 अंक प्राप्त किए। अंग्रेज़ी में संयुक्ता को 95, गणित में 94, और हिंदी में 98 अंक मिले। विज्ञान में संयुक्ता ने 96, प्रतिक्षा और अंशिका ने 97 अंक प्राप्त किए। अन्य कई छात्रों ने भी विभिन्न विषयों में 90 से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्या श्वेता श्रीवास्तव एवं वित्त नियंत्रक शिवशरण कुशवाहा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया तथा छात्रों एवं शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।


हाईस्कूल टॉपर अरिहंत को मिठाई खिलांती मां, साथ में पिता।

बीएसएम इंटर कॉलेज के मेधावियों ने दिखाया दम

बबेरू। सीबीएसई बोर्ड की इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा मे बीएसएम इंटर कालेज मे महर्षि शुक्ला ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मेधावी ने कहा कि वह नीट की परीक्षा की तैयारी कर एमबीबीएस करना चाहता है। बीएसएम इंटर कालेज की प्रधानाचार्या बीना सिह ने बताया कि इंटर अमन सिंह 87.8 प्रतिशत इंटर, प्रगति वर्मा 84.6 प्रतिशत इंटर, रोनित सिंह 84.2 प्रतिश इंटर,

रोसिता को मिठाई खिलाते पिता

सुजीत सिंह 82.8 प्रतिशत इंटर, राज शिवहरे 77.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी तरह हाईस्कूल में महर्षि शुक्ला 92 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता 89.8 प्रतिशत, प्राची गुप्ता 86.6, अनन्या यादव 86.4 प्रतिशत, दीक्षा पाल 84.4 प्रतिशत, अविका दिखित 83.4 प्रतिशत, मंजरी सिंह 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने मेघावी छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं दीं।


तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 के मेधावी।

रोसिता ने हासिल किए 96.4 प्रतिशत अंक

बांदा। अतर्रा कस्बे के शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रोसिता कुशवाहा ने हाईस्कूल परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। मूलरूप से टीकमगढ़ (मप्र) की रहने वाली रोसिता वर्तमान में अपने पिता डॉ. राजीव कुशवाहा के साथ कस्बे के राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज के कैंपस में रहती हैं। उनके पिता वहीं एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जबकि माता डॉ. निर्मला कुशवाहा छतरपुर (मप्र) में जिला आयुष अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। मां के एक-डेढ़ महीने में कभी एक-दो बार घर आ पाने के बावजूद रोसिता ने घर

महर्षि शुक्ला का मुंह मीठा करती दादी।

और स्कूल में अनुशासित दिनचर्या के साथ मेहनत की। रोज़ाना 8 से 9 घंटे की पढ़ाई से उसने यह सफलता हासिल की। रोसिता का सपना डॉक्टर बनना है। वह 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ नीट की भी तैयारी करेगी, ताकि अपने माता-पिता के नक्शे-कदम पर चलकर परिवार का नाम रोशन कर सकें। परिवार में रोसिता की एक छोटी बहन है, जबकि भाई नहीं है। ताऊ प्रदीप कुशवाहा टीकमगढ़ में कानूनगो हैं और ताई पूनम कुशवाहा गृहिणी हैं। चचेरे भाई वैभव कुशवाहा एमटेक कर चुके हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages