नरैनी, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई -नरैनी ने ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी देवी के नेतृत्व में माह मई 2025 में लगने वाले चयन वेतनमान के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी को ज्ञापन सौंपा। मांग करते हुए कहा कि चयन वेतनमान लगने वाले सभी शिक्षकों की सूची समस्त डिटेल सहित जारी करवा कर बीआरसी में चस्पा करने का कष्ट करें, ताकि जो त्रुटियां हो तो शिक्षक समय से सुधार करवा सके। खंड शिक्षा अधिकारी ने जल्द ही लिस्ट
![]() |
| खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपतीं शिक्षक संघ पदाधिकारी। |
तैयार करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में रोशनी देवी, किरन राजपूत, ममता कुशवाहा, शुभा कुशवाहा, रंजना सिंह, शैलजा त्रिपाठी, रजनी मिश्रा, किरण सोनी,भाग्यवती चौरसिया, दीपमाला सोनी, नीरजा कुशवाहा, राधा चौरसिया, कोमल गुप्ता, मीरा वर्मा,अंजुम दि उपस्थित रही।


No comments:
Post a Comment