सड़क निर्माण से परेशान नहीं हैं लोग, ऊंचाई की वजह से होगी फजीहत
एक सैकड़ा मकानों में रहने वाले बाशिंदों को हो रही परेशानी, कार्रवाई की मांग
बदौसा, के एस दुबे । कस्बे के पौहार निर्माणाधीन सीसी रोड मार्ग में जनसमस्याओं की अनदेखी पर मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज कराई गई शिकायत के निस्तारण के पहले ही लोकनिर्माण विभाग ने बस्ती के अंदर जन समस्याओं को दरकिनार कर सड़क की मूल सतह से दो से ढाई फुट ऊंची सी सी रोड का निर्माण शुरू कर दिया है। मालूम हो कि 42 करोड़ की लागत से लगभग पंद्रह किलोमीटर लंबे बदौसा-पौहार मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण में बदौसा कस्बे की बस्ती के अंदर एक किलोमीटर के हिस्से में सी सी रोड का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के इस्टीमेट में प्रस्तावित था । लोगो ने घनी बस्ती से गुजरने वाले मार्ग पर हाइवे से रेलवे क्रासिंग तक लगभग ढाई सौ मीटर के हिस्से में पुरानी सड़क की खुदाई कर सी सी रोड का निर्माण विभाग सहित जनप्रतिनिधियों से कराने की गुहार लगाई थी । बस्ती में घर नीचे एवं सड़क ऊंची हो जाने की मूलभूत जनसुविधा की इस्टीमेट का
![]() |
| सीसीरोड निर्माण का दृश्य। |
हवाला देकर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार अनदेखी करने पर लोगो ने मुख्यमत्री शिकायत प्रकोष्ठ में संदर्भ संख्या पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का निस्तारण करने के पहले ही विभाग ने एक हिस्से में सड़क के ऊपर ही सी सी रोड का निर्माण शुरू कराकर लोगो को घरों में कैद कर दिया है । पांच दिनों से निर्माण कार्य बंद है ,परंतु जितने भाग में सी सी रोड का निर्माण हो चुका है उन घरों के लोगो का घरों से कहीं आने जाने के लिए बाइक निकालना तथा निकलना मुश्किल हो गया है । लोगो ने बताया कि आबादी के बीच ढाई सौ मीटर के दायरे में लगभग एक सैकड़ा पुराने मकान सड़क ऊंची होने से प्रभावित हो रहे है। उदित नारायण द्विवेदी पप्पू आदित्य बाजपेई, अतुल गुप्ता , संदीप जैन , व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन जैन , राहुल तिवारी आदि लोगो ने कहा कि विभाग ने सड़क के ऊपर सी सी रोड का निर्माण कर आबादी के अंदर पौहार मार्ग को नर्क बना दिया है। इस संबंध मे जब लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनूप कुमार ने कहा कि सड़क का निर्माण तो इस्टीमेट के अनुरूप ही होगा। उन्होंने गैर जिम्मेदारी अंदाज में कहा कि लोगो को पहले से सोच समझ कर मकानों का निर्माण करना चाहिए था।


No comments:
Post a Comment