कानपुर, प्रदीप शर्मा - स्कालर्स प्लेवेज इण्टर कालेज, गोविन्द नगर में नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा रविवार को मदर्स डे थर्ड मनाया गया। विद्यालय संचालक तथा प्रधानाचार्या ने बताया कि माता के द्वारा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है, तत्पश्चात बच्चों द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड को अध्यापिकाओं ने मातृ दिवस की बधाई देते हुए उनको भेंट किये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संचालक सुशील कुमार ने अपनी परम पूज्यनीय माता स्वर्गीय धीरजा देवी को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने उपस्थित माताओं को बताया कि वे भविष्य की निर्माणकर्ता हैं, उन सभी माताओं को हम सब नमन करते हैं, तत्पश्चात समस्त माताओं को तम्बोला गेम खिलाया गया। उसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में आने वाली माताओं को विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। माताओं ने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। उसके बाद लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम, द्वितीय तथा
तृतीय श्रेणी में पुरस्कार पाने वाली माताओं को विद्यालय संचालक श्री सुशील कुमार द्वारा मुकुट पहनाकर उनका अभिनदंन किया। तत्पश्चात विद्यालय संचालक सुशील कुमार, अध्यक्षा शकुन्तला देवी मल्होत्रा, प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव, सचिव गिरीश मल्होत्रा और सौमिल मल्होत्रा ने सभी माताओं को धन्यवाद दिया, तत्पश्चात अध्यापिकाओं में सोनिया उप्पल, मीनू आनंद, गुरमीत कौर, सतविन्दर कौर, मीनाक्षी पाण्डेय, नैन्सी मिश्रा एवं मनिती यादव आदि ने सभी बच्चों की माताओं को धन्यवाद दिया, और सभी माताओं से कहा कि भविष्य में विद्यालय में इस तरह के कार्यकम होते रहेगें जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन होगा। सभी के सहयोग के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।लकी ड्रा में पुरस्कृत माता का नाम प्रथम- नीलम जसमान, द्वितीय- नीलम द्विवेदी, तृतीय- सरोज प्रजापति, तम्बोला गेम में पुरस्कृत माता का नाम प्रथम -गुंजन रस्तोगी, द्वितीय- बबली देवी, तृतीय- ज्योति कपूर हाउसफुल- लक्ष्मी देवी, लखविन्दर कौर, हर्षिता गंगवानी, रमा भोला।


No comments:
Post a Comment