चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि एसपी अनूप सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ललौली थाने की पुलिस कोर्रा कनक के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मु0अ0सं0 144/25 धारा 303 (2)/317(2)/319 (2) बीएनएस से संबंधित दो अभियुक्त हसन खान पुत्र मो० रईस खान निवासी

पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर व चोरी की बाइक।

मोहल्ला हजरतगंज कस्बा व थाना ललौली व फरहान खान पुत्र गुलाम हुसैन निवासी मोहल्ला सातआना कस्बा व थाना ललौली को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/319(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शशिभान सिंह, कांस्टेबल  प्रदीप कुमार यादव, राममोहन कुशवाहा भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages