आखिर कौन सी जांच कर रहे विवेचक, छह माह से लंबित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

आखिर कौन सी जांच कर रहे विवेचक, छह माह से लंबित

पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । शासन एवं जोन स्तर से पीड़ित को न्याय एवं दोषी को सजा दिलाने के निर्देश पर जनपद के पुलिस कप्तान अनूप कुमार सिंह अपराध समीक्षा बैठक में क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि विवेचनाओं का समयावधि पर निस्तारण करें। लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं में लापरवाही बरतने एवं समयावधि में विवेचना पूरी न करने के चलते निलंबन की कार्यवाही कर विवेचकों में तेजी लाने का कार्य किया था। एक ऐसी भी विवेचना बीते छह माह से गाजीपुर थाने में लम्बित है। जिसकी कौन सी जांच की जा रही है जो छह माह से अब तक पूरी नहीं हो पाई। गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमौर निवासी अब्दुल सुभान को उसी के परिजनों में भतीजे इकबाल कुरैशी आदि ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट किया था। जिस पर मु.अ.सं. 219/24 दर्ज हुआ। जिस पर तत्कालीन विवेचक ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया। जिसकी पुनः जांच में सीडीआर लोकेशन लेने के आदेश के

पीड़ित अब्दुल सुभान। 

बावजूद बीते छह माह से अब तक विवेचक ने उक्त विवेचना को पूरी न कर पाना बड़े संदेह के घेरे में है। वहीं पीड़ित अब्दुल सुभान ने बताया कि भतीजा इकबाल एक जालसाज और कूटरचित दस्तावेज बनाकर उसकी कृषि भूमि और घर हड़पने का असफल प्रयास किया था। जिसकी शिकायत पर उपरोक्तों ने उसके साथ मारपीट कर चोंटे पहुंचाई थी और गवाहों को भी धनबल के प्रभाव में गाजीपुर पुलिस के सहयोग से तोड़ने का काम किया। जिसके बावजूद भी गवाह बदस्तूर कायम है और शपथ पत्र भी दिया। उसके बावजूद अब तक छह माह से आखिर कौन सी जांच विवेचक कर रहे हैं जो पूरी नहीं हुई। ऐसी स्थिति में पीड़ित ने पुलिस कप्तान से न्याय हित में विवेचना में आरोप पत्र दाखिल कराने व विवेचना को लंबित रखने वाले विवेचक के विरूद्ध जांच कराकर कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगाई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages