एडवांटा सीड कंपनी ने धान की नई किस्म की बताई बारीकियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

एडवांटा सीड कंपनी ने धान की नई किस्म की बताई बारीकियां

किसान सम्मेलन में प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । एडवांटा सीड कंपनी की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को धान की नई किस्म के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही कम्पनी के अधिकरियो द्वारा किसानों को धान की अच्छी पैदावार लेने की बारीकियां बताई गई। शुक्रवार को शहर के नऊवाबाग स्थित एक लाज में एडवांटा सीड कंपनी की ओर से कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एरिया मैनेजर अरुण चतुर्वेदी के द्वारा किसानों को कंपनी की ओर से लांच की गई धान की नई किस्म एडीवी 8200 की विशेषताओं को साझा किया। एरिया मैनेजर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि एडवांटा सीड कंपनी ने हाल ही में एडीवी 8200 धान की नई किस्म लॉन्च की है। उच्च गुणवत्ता की पैदावार देने में सक्षम है। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने का जो विजन बानाया गया है कम्पनी भी सरकार की मंशा के अनुसार किसानों की आय बढ़ाने के

किसानों को धान की नई किस्म की बारीकियां बताते कंपनी के लोग।

लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वरा अनुमोदित बीज व धान की नर्सरी समय से तैयार कर ले जिससे उचित समय पर धान की रोपाई व खाद का प्रयोग कर बढ़िया फसल पा सके। प्रयागराज से आए टीएम अभिषेक मौर्य ने बताया कि यदि नर्सरी की तैयारी समय पर और वैज्ञानिक तरीके से नहीं की जाती, तो धान की फसल पर उसका प्रतिकूल असर पड़ता है। प्रगतिशील किसान दीनू पटेल ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए काहाकि अच्छी किस्म के बीज से प्रति बीघा लगभग 12 कुंतल तक उत्पादन संभव है। बैठक के पश्चात कंपनी द्वारा किसानों को उनके उत्कृष्ट कृषि कार्य के लिए समानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक व अधिकृत विक्रेता बंधू नीलू पटेल द्वारा आये हुए किसानों का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर रितेश पटेल, अंकित पटेल फ़ौजी ट्रेडर्स समेत बड़ी संख्या में किसान एवं अधिकृत क्रय केंद्र संचालक शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages