सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग

सर्व समाज विकास समिति ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बिन्दकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री  । सर्व समाज विकास समिति ने तहसील दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस भीषण गर्मी में आम जनता सार्वजनिक सरकारी कार्यालयों में जाती हैं तो वहां पेयजल का संकट रहता हैं, जबकि शासन के निर्देशानुसार भीषण गर्मी में आम जनता हेतु सरकारी कार्यालयों के बाहर पेयजल की उपलब्धता का निर्देश जारी हैं। भीषण गर्मी से राहत

संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।

हेतु जनहित में सार्वजनिक सरकारी कार्यालयों थाना, अस्पताल, ब्लाक, तहसील व अन्य सरकारी कार्यालयों, प्रमुख चौराहों एवं मुख्य बाजार के सार्वजनिक स्थानों के बाहर आम जनता हेतु प्याऊ (पेयजल) की व्यवस्था साथ ही साथ बेजुबान जानवरों हेतु पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित करने की मांग की। इस मौके पर प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्र, लेखा निरीक्षक सात्विक शुक्ला, उप प्रबंधक हिमांशु गुप्ता, सचिव अनुराग मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक अनिल मिश्रा सहित समिति के कई पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages