सीपीएस में मातृ दिवस पर माताओं का हुआ सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

सीपीएस में मातृ दिवस पर माताओं का हुआ सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। मातृ दिवस माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। इस दिन का उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है। मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथियों में संजय श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, नीलम सिंह, आशुतोष पाण्डेय को नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर रोली तिलक करके उनके स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात दिव्य ज्योति प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा गणेश वंदना नृत्य द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने अतिथियों, अभिभावकों और माताओं का अपने संबोधन में आह्वान करते हुए कहा कि मातृशक्ति इस  दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है। जो अपने

मातृ दिवस पर माताओं को सम्मानित करतीं रेखा श्रीवास्तव।

बच्चों को उचित दिशा निर्देश देकर उनका मनोबल बढ़ाती हैं। उन्हें जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों का सामना करके मजबूत बने रहने का संबल प्रदान करती हैं। इसके पश्चात उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों न्यूज़रूम निंजा, मंच टाइम मेनिया का आयोजन, इसके अलावा बॉल और बास्केट गतिविधि के साथ साथ बीट्स पर कदम नृत्य का आयोजन किया गया। सभी खेल गतिविधियों में सभी माताओं ने बड़े जोश और उत्साह से प्रतिभाग किया। हेडमिस्ट्रेस रीना शुक्ला ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों और बच्चों की माताओं के साथ साथ संसार की समस्त माताओं को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, ऑफिस स्टॉफ, बच्चे, अभिभावक एवं कर्मचारी वर्ग अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करके गति प्रदान करते रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages