नौबस्ता रोड के नवीनीकरण के लिए व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

नौबस्ता रोड के नवीनीकरण के लिए व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

तहसील दिवस में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम से लगाई गुहार

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को खागा तहसील में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में खागा नगर की सबसे खराब हो चुकी नौबस्ता रोड को बनवाए जाने की मुहिम को लेकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर की महत्वपूर्ण रोड नौबस्ता रोड को जनहित में तुरन्त बनवाया जाए, क्योंकि सड़क बहुत ही खराब, खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क में बहुत बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जहां पर गाड़ी से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्ढों आए दिन गाड़ियां धस जाती हैं। गाड़ियों के धस जाने से घंटों जाम लगा रहता है, स्कूली छात्र छात्राओं के रिक्शे पलट जाते हैं, जिससे छात्र छात्राएं चोटहिल हो रहे हैं। व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होने के साथ साथ सड़क में उड़ने वाली धूल से व्यापारियों को अनेक

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताते व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष।

रोगों से पीड़ित भी होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने बताया कि शासन को नौबस्ता रोड के चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव भेज दिया है। अतिशीघ्र रोड पर कम शुरु हो जाएगा। तब तक के लिए उन्होंने उपस्थिति लोकनिर्माण के अभिशाषी अभियंता को रोड में हुए गड्ढों को तुरंत भरवाए जाने को आदेशित किया है। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि अगर अतिशीघ्र सड़क में काम शुरू नहीं किया तो फिर मजबूरन व्यापार मंडल आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, बालमुकुंद गुप्ता, मुन्ना मौर्य, मनोज गुप्ता, दिनेश तिवारी, बड़कऊ तिवारी, अशोक कुमार, चंद्रशेखर केशरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages