आगरा की ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगे भाग
फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी उन्नीस मई को आगरा में आयोजित होने वाली ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने विजय तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर रवाना किया। आगरा जाने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों में आरव अग्रहरि ट्रुथ मिशन स्कूल, अंजलि मिश्रा महर्षि विद्या मन्दिर, आदर्श वर्मा मदर सुहाग एजुकेशन, सर्वज्ञ पांडेय सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, आशु मौर्य द ओक पब्लिक स्कूल, साक्षी चौधरी नारायण स्कूल, कुणाल साहू मदर सुहाग
![]() |
| ताइक्वांडो खिलाड़ियों को तिलक लगाकर रवाना करते एसोसिएशन के अध्यक्ष। |
एजुकेशन सेंटर, वत्सल श्रीवास्तव केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी, प्रणिका वर्मा ट्रुथ मिशन, दीक्षा राजपूत मदर सुहाग एजुकेशन सेंटर सम्मिलित हैं। अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि तन व मन की शक्ति जीत की इच्छा को मजबूत करती हैं। सचिव राजकुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि फतेहपुर का नाम रोशन करने में पूर्ण शक्ति का उपयोग करना होगा। कोच भारत वर्मा के नेतृत्व में सभी ताइक्वांडो खिलाड़ी आगरा रवाना हुए। इस अवसर पर सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment