अनुराग मिश्रा का नासा आईएएसपी के लिए चयन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

अनुराग मिश्रा का नासा आईएएसपी के लिए चयन

स्कूल प्रबंधक स्टाफ ने किया सम्मानित

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । सेंट मैरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र अनुराग मिश्रा ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यदि लगन और मेहनत सच्चे दिल से की जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। अनुराग का चयन विश्व प्रसिद्ध नासा इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम (आईएएएसपी) के लिए हुआ है। जो कि संपूर्ण भारत के लिए एक गौरव की बात है। इस वर्ष इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए विश्वभर से केवल 1600 छात्रों का चयन किया गया। जिनमें भारत से मात्र अनुराग मिश्रा को यह अवसर प्राप्त हुआ।

नासा के चयनित अनुराग मिश्रा को सम्मानित करते स्कूल प्रबंधक स्टाफ।

यह सफलता न केवल अनुराग की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि खागा समेत उत्तर प्रदेश और भारत के लिए भी गर्व का विषय है। अनुराग ने पूर्व में भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा संचालित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम (यूविका) में स्थान प्राप्त किया था। उनकी यह उपलब्धियाँ यह दर्शाती हैं कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उनका भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मारिया, प्रबंधक फादर रजत, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने अनुराग और उनके माता-पिता को हृदय से बधाई दी है। विद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में अनुराग ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। अनुराग की यह उपलब्धि हर छात्र के लिए यह संदेश है कि सपने देखने की हिम्मत रखें और उन्हें साकार करने का जुनून भी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages