अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आशा नहीं विश्वास है कि अधिवक्ता संघ के सभी लोग कर्तव्य का पालन ठीक से करेंगे। अधिवक्ताओं के लिए बेहतर काम करेंगे। शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शुक्रवार की शाम नगर के तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज अनमोल पाल ने शपथ दिलाई। अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के नव निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र मिश्रा, महासचिव लक्ष्मी सिंह गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बाबू एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष नवाब हुसैन संयुक्त सचिव प्रशासन महेंद्र कुमार संयुक्त सचिव पुस्तकालय देश

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला जज।

नारायण संयुक्त सचिव प्रशासन अरुण कुमार कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण एडवोकेट के अलावा कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य लोकेंद्र पाल अली अब्दुल्ला ऋषभ कुमार मनीष कुमार अग्निहोत्री योगेंद्र कुमार सूरज सिंह तथा कनिष्ठ सदस्य अक्षय अवस्थी श्रेय गुप्ता मोहम्मद इमरान लक्ष्मण कुमार दीपेंद्र कुमार सत्यनारायण शुक्ला ने शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व जिला जज अखिलेश कुमार तिवारी, पूर्व अपर जिला जज सुरेश चंद्र सविता, पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अंकज मिश्रा, उपाध्यक्ष तथा सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अनुराग पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता बोदलाल शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अपर जिला जज सुरेश चंद्र सविता व वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण द्विवेदी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages