बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें : विनेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें : विनेश

जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फतेहपुर में हुआ स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को जन सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर का महोबा जाते हुए जनपद में सविता समाज सैकड़ों लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि समाज के लोग एकजुट रहेंगे तभी उन्हें हर जगह हिस्सेदारी मिलेगी। उन्होने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें। साथ ही राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए भी

 जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत करते सविता समाज के लोग।

कदम आगे बढ़ाएं। समाज के दबे एवं कुचले लोगों की मदद भी करें। इसके बाद वह महोबा जनपद के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर राजोल सेन, शिव प्रसाद, अशोक फौजी, मनोज कुमार एडवोकेट, छोटकू ठाकुर, शशी सेन, संगीता सेन, अमरजीत नंदवंशी, कालीचरण सविता, रामशंकर, मनोज सविता, धर्मेंद्र सविता, शंकर लाल सविता, संजय सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages