बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शोधार्थियों से संवाद, शोध के नए आयामों पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शोधार्थियों से संवाद, शोध के नए आयामों पर हुई चर्चा

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कॉमर्स संकाय में शुक्रवार को एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम साही ने शोधार्थियों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का संयोजन डीन ऑफ कॉमर्स प्रो. देवेश निगम ने किया। संवाद के दौरान घनश्याम साही ने शोधार्थियों से कहा कि "शोध एक साधना है, जिसे पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ करना चाहिए।" उन्होंने जोर दिया कि शोध का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज, क्षेत्र और देश की


समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करना भी होना चाहिए। इस अवसर पर 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना पर भी चर्चा की गई, जिसमें शोध के स्थानीय और क्षेत्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही, बुंदेली भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने हेतु शोधकर्ताओं को आगे आने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के शोधार्थियों ने अपने विचार साझा किए और शोध के प्रति नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ प्रेरित हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages