सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने किया निरीक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । बारिश के मौसम के मद्देनजर नगर पालिका परिषद की ओर से शहर क्षेत्र में नाला सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सफाई कार्य का निरीक्षण करने सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर पहुंचे और सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग की ओर से शहर क्षेत्र के कलेक्टरगंज वार्ड में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य चल रहा है। सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व मोहम्मद हबीब मौके पर पहुंचे और कार्य में लगे
![]() |
| नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करते सफाई एवं खाद्य निरीक्षक। |
ठेकेदार मुमताज अली समेत सफाई कर्मियों को हिदायत दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए नालों की सिल्ट निकालकर उसका ससमय निस्तारण किया जाए। यदि कहीं कोई शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने बताया कि शहर के रानी कालोनी, नासिरपीर, झाऊपुर, बाकरगंज व अहमदगंज वार्ड में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment