सीएम अभ्युदय कोचिंग में परीक्षा के आधार पर कराएं प्रवेश : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

सीएम अभ्युदय कोचिंग में परीक्षा के आधार पर कराएं प्रवेश : डीएम

कोचिंग सेंटर में कैरियर गाइडेंस का भी रखा जाए सेशन

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजनांतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में वर्ष 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया पर छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान किए जाने हेतु अतिथि व्याख्याताओं का इंपैनलमेंट कराए जाने, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन, कोचिंग में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश परीक्षा के आधार पर कराया जाये इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय। बिन्दकी तहसील में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जाये इसके लिए नियमानुसार कार्यवाही व सर्वे कर कार्य किया जाय। उन्होंने

बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य।

कोर्स को-आर्डिनेटर को निर्देशित किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराए एवं माहवार अपने कार्य की रिपोर्ट से अवगत कराए। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्र गुणवत्तायुक्त संचालित हो इसके लिए लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। कोचिंग सेंटर में कैरियर गाइडेंस का भी सेशन रखा जाय ताकि छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके और अपने लक्ष्य के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार सभी माध्यमों से किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नवसीन, उप जिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य, उपायुक्त उद्योग सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages