प्रतिबंधित पेड़ों की कटी लकड़ी लदा ट्रक वन विभाग ने पकड़ा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

प्रतिबंधित पेड़ों की कटी लकड़ी लदा ट्रक वन विभाग ने पकड़ा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में हरे पेड़ों की अवैध कटाई एक बार फिर चर्चा में है। इस बार सेंट थॉमस स्कूल के पीछे पीपल और गूलर जैसे प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काटकर चोरी-छिपे ट्रक में लोड किया जा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ लिया।

मौके पर मौजूद लकडी लदा ट्रक

बताया जा रहा है कि इस पूरे कटान और लोडिंग को एक लकड़ी माफिया के इशारे पर अंजाम दिया जा रहा था। यह माफिया पहले भी कई बार वन विभाग की निगरानी में आ चुका है, लेकिन इस बार मामला सीधे प्रतिबंधित हरे पेड़ों से जुड़ा होने के कारण गंभीर हो गया है। ट्रक को वनकर्मियों ने जब्त करते हुए भरतपुर की पौधशाला में खड़ा करा दिया है। इस संबंध में जिम्मेदारों से बात नही हो सकी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages