आईआईटी से इंजीनियरिंग कर सिविल सर्विस में जाने की तमन्ना
बांदा, के एस दुबे । सीबीएसई बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में सर्वोदय नगर मोहल्ला निवासी हाईस्कूल में सेंटमेरी स्कूल के छात्र यथार्थ राज ने पांच विषय पर 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सभी विषयों पर 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीन विषयों में बेहतर अंक हासिल करते हुए परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। कहा कि शोसल मीडिया से दूर रहते हुए उसने पढ़ाई की। छात्र
![]() |
| यथार्थ राज सिंह। |
के पिता कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर हैं और मां रागिनी सिंह अध्यापिका हैं। माता-पिता का कहना है कि यथार्थ आईआईटी से इंजीनियरिंग करके सिविल सर्विस में जाना चाहता है। यह भी बताया कि यथार्थ ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2024 कक्षा 10 वर्ग की परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। बेटे की इन सफलताओं से परिवार व जानने वालों में खुशी की लहर है।


No comments:
Post a Comment