अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने ईओ को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी को सोलह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार की अगुवई में पदाधिकारी नगर पालिका पहुंचे। जहां ईओ को दिए गए ज्ञापन में बताया कि समस्याओं को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु मांगों को लेकर कोई निस्तारण नहीं किया गया। जिससे कर्मचारी के बीच असंतोष की स्थिति बनी है। मांग किया कि विगत दिनों सफाई कर्मचारी पिंटू के साथ हुए अभद्र व्यवहार की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाया जाये, नगर पालिका में समस्त कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की 16000 से 20000 वेतन बढ़ोतरी की जाए, संविदा सफाई कर्मचारियों का पीएफ का लेखा-जोखा दिया जाए और जमा पैसा

ईओ को ज्ञापन सौंपते सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी।

उनको वापस किया जाए ताकि वह पैसा अपनी बिटिया की शादी और बच्चों की पढ़ाई में लगा सके, सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी आउटसोर्सिंग में भर्ती किये जाए उनमें उनमें पारदर्शिता हो आउटसोर्सिंग भर्ती में विधवा, निराश्रित अत्यंत गरीब बेरोजगार लोगों को प्राथमिकता दी जाए, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को छोटी-छोटी गलतिया करने पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है उनकी जगह पर पैसा लेकर नई भर्ती की जा रही है इसको रोका जाए, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पीएफ का पैसा जमा किया जाए, संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बैंकों द्वारा लोन की व्यवस्था की जाए, सफाई कर्मचारियों की भी छुट्टियां दी जाएं इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। इस मौके पर राजेश कुमार उर्फ बबलू पुरी, अजय कुमार, संजय कुमार, केशव कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, हरिकिशन, सनी आदि लोग रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages