लौली टीकामऊ गांव में कुल्हाड़ी से युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
सगी मौसी का लड़का होने की वजह से युवती ने शादी से किया था इनकार
बांदा, के एस दुबे । रिश्तों पर कलंक न लगे इसलिए युवती ने अपने मौसेरे भाई से शादी करने से इनकार कर दिया था। इसलिए प्रेमिका के घर मिलने आए प्रेमी युवक ने आवेश में आकर शुक्रवार को तड़के कुल्हाड़ी मारकर युवती की हत्या कर दी थी। बिसंडा थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने कहा कि वह शादी करना चाहता था जबकि रिश्तों की दुहाई देकर प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया था, इसीलिए आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है। गौरतलब हो कि थाना बिसंडा के ग्राम लौलीटीकामऊ गांव में शुक्रवार को तड़के प्रियंका (23) पुत्री रामप्रताप को अज्ञात अभियुक्त ने कुल्हाड़ी से गले में वार कर घायल कर दिया गया था। परिजनों व पड़ोसियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहां उसकी मौत हो गई थी। थाना बिसंडा पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी पलाश बंसल ने मामले का खुलासा करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया था। क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने जांच व विवेचना के दौरान भौतिक एवं तकनीकि साक्ष्यों का संकलन किया। साक्ष्यों के विश्लेषण से घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी हरीशंकर। |
हत्यारोपी प्रेमी बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव निवासी हरीशंकर पुत्र चुन्नू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ के दौरान हत्यारोपप्रिेमी हरीशंकर ने पुलिस केा बताया कि कुछ महीनों से वह प्रियंका से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था, दोनो के बीच प्रेम-प्रसंग था। उसके घरवालों को भी इस बात की भनक थी। बताया कि वह अक्सर प्रियंका से मिलने जाता था ओर शादी के लिए कहता था, लेकिन मौसेरा भाई होने के नाते प्रियंका शादी से इनकार कर देती थी। हरीशंकर ने बताया कि गुरुवार की रात वह प्रियंका से मिलने के लिए उसके घर गया था। दोनो लोग घर के पीछे वाले कमरे में रहे और बातचीत करते रहे। प्रियंका ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इससे वह आवेश में आ गया और पास ही में रखी कुल्हाड़ी से शुक्रवार की भोर में उसके गले में कुल्हाड़ी से तीन वार किए और वहां से भाग निकला। साथ में उसका मोबाइल भी ले गया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिसंडा कौशल सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी मोहम्मद अकरम सिद्दीकी के अलावा कांस्टेबल संजीव कुमार, राहुल यादव, उत्कर्ष शुक्ला व शिवजीत शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment