मुख्यमंत्री से मिले ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, विकाय कार्यों की दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

मुख्यमंत्री से मिले ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, विकाय कार्यों की दी जानकारी

गोखरही-महुई मुख्य संपर्क मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग

उच्च प्राथमिक विद्यालय चारकूरा जौहरपुर का उच्चीकरण कराने की मांग

तिंदवारी, के एस दुबे । तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से उनके आवास में मुलाकात करते हुए क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को जानकारी दी। उन्होंने गोखरही महुई मुख्य संपर्क मार्ग की मरम्मत कराए जाने और उच्च प्राथमिक विद्यायल चारकूरा जौहरपुर का उच्चीकरण कराने की बात कही। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री सड़क मरम्मत समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने ब्लॉक में विकास कार्य के लिए मांग पत्र भी सौंपा। ग्राम पंचायत गोखराही महुई मुख्य संपर्क मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कराए जाने की मांग की। बताया कि यह मार्ग विकास खंड गोखरही महुई को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है। मुख्य मार्ग में जलभराव, कीचड़ के कारण ग्रामवासियों को आने-जाने में असुविधा होती है।ग्राम पंचायत

मुख्यमंत्री से वार्ता करते तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह।

गोखरही से महुई मुख्य रोड छिपिया पुलिया से नया तालाब होते हुए संजय धनंजय विद्यालय से महुई तक को जोड़ने आरसीसी पीडब्ल्यूडी विभाग से कराए जाने की मांग की। ताकि आवागमन में परेशानी न हो। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय चरकूरा जौहरपुर को उच्चिकरण कराए जाने की मांग करते हुए बताया कि न्याय पंचायत बेंन्दा के तहत ग्राम पंचायत जौहरपुर जो कि लगभग 12 हजार की आबादी का गांव है। वहां कोई हाईस्कूल, इंटर कॉलेज नहीं है। बच्चों को इंटर तक की शिक्षा के लिए बाहर शहरों में जाना पड़ता है। सभी परिवारों के लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं हो पता और बच्चों की शिक्षा कक्षा आठ के बाद पढ़ाई बाधित हो जाती है। इसलिए विद्यालय का उच्चीकरण कराया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages