पियरियामाफी में हाईटेंशन तार पर गिरा महुआ का पेड़, बड़ा हादसा टला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

पियरियामाफी में हाईटेंशन तार पर गिरा महुआ का पेड़, बड़ा हादसा टला

कई पोल व तार टूटे

रामनगर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । क्षेत्र की ग्राम पंचायत पियरियामाफी के शिक्षकपुरम मोहल्ले में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। गांव के वरिष्ठ पत्रकार हरी नारायण पांडेय के घर के पीछे स्थित एक महुआ के पेड़ की डाल अचानक टूटकर सीधे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर जा गिरी, जिससे बिजली की लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई और कई पोल, क्रॉसआर्म व तार क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा किसी की जान ले सकता था।

पोल गिरने से फैली तारें

तेज आवाज के साथ गिरी हाई वोल्टेज लाइन ने आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मचा दी। तार के खिंचाव की वजह से पियरियामाफी के साथ-साथ सिकरी और अतरसुई के मजरा नोनागर सहित कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को अलर्ट किया। पावर हाउस छीबों, नोडल अधिकारी छीबों, जेई छीबों, एसडीओ मऊ और एक्सईएन राजापुर को फोन कर अविलंब मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा विभागीय लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि समय रहते पेड़ों की छंटाई नहीं की जाती और न ही पुराने पोलों की स्थिति की जांच होती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल, पूरा क्षेत्र बिजली के इंतजार में है और ग्रामीण गर्मी और अंधेरे के बीच बिजली विभाग की राहत टीम की राह देख रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages