ड्यूटी से लौटते वक्त हादसा- लाइनमैन मोनू कुमार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

ड्यूटी से लौटते वक्त हादसा- लाइनमैन मोनू कुमार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हालत गंभीर

रामनगर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पावर हाउस छीबों में तैनात लाइनमैन मोनू कुमार शनिवार रात ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। मऊ थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से मोनू को तत्काल मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

ड्यूटी से लौटते वक्त हादसा- लाइनमैन मोनू कुमार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

ज्ञात है कि मोनू कुमार जेई अजीत भट्ट को रात में कर्वी छोड़ने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। देर रात जब वह अकेले बाइक से वापस आ रहे थे, तभी सुरौंधा के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनू सड़क पर दूर जा गिरा और बेहोश हो गया। पावर हाउस छीबों के कर्मचारियों का कहना है कि मोनू की हालत नाजुक बनी हुई है और फिलहाल प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही सहकर्मियों और परिजनों में बेचैनी फैल गई। दुर्घटना के बाद जब इस संदर्भ में जेई अजीत भट्ट और एसडीओ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे विभागीय जिम्मेदारों की संवेदनहीनता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages