सेंटमेरी स्कूल में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

सेंटमेरी स्कूल में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

बच्चों को स्वास्थ संबंधी जानकारी के साथ शिक्षकों का हुआ रक्तदान

बांदा, के एस दुबे । सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदा में संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ के तत्वाधान में आज दिनांक 15 मई को स्वास्थ शिवर एवम् रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर हिमांशु सिंह (मस्तिक रोग विशेषज्ञ) रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज डॉ. नम्रा सिराज डीजीओ, डॉ. मोहम्मद मसजूद नेत्र रोग विशेषज्ञ, मोहम्मद आकिब फारुकी एमडी ने सभी बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दीं, अपनी आंखों को अपने मस्तिष्क को व अपने पूरे शरीर को किस प्रकार से स्वस्थ रखा जाता है, उसके बारे में आवश्यक टिप्सों का आदान-प्रदान किया। पढ़ाई के समय कितनी रोशनी में आपको पढ़ना है नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा बताया

शिविर में रक्तदान करते हुए लोग।

गया और आंखों से संबंधित जांचों के लिए बताया। सभी चिकित्सकों द्वारा बच्चों की जांचे की गई और स्वास्थ्य संबंधी बातों को ध्यान में रखने के लिए प्रेरित किया गया। सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था जो आठ वर्षों लगातार प्रतिदिन जरूरतमंदों को रक्तदान करने का कार्य करती है, ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया। रक्तदान शिविर में सेवर्स ऑफ लाइफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/मीडिया सुनील सक्सेना, कार्यकारणी सदस्य आसिफ अंसारी, ब्लड बैंक से पीआरओ प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव सहित ब्लड बैंक स्टाफ सेंटमैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक, समस्त स्टाफ मौजूद रहा और अपनी अपनी सेवाएं प्रदान की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages