डीएम ने खैराडा और महोखर में विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने गुरुवार को विद्युत के निर्माणाधीन सब स्टेशन खैराडा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महोखर व डिंगवाही का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। सबसे पहले उन्होंने सर्वप्रथम विद्युत विभाग के द्वारा निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन खैराडा का निरीक्षण करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसमिशन के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल कार्य को शीघ्र शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ कराया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने पाए और शीघ्र से शीघ्र कार्य को तेज गति के साथ पूर्ण करें। इसके बाद डीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महोखर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के निरीक्षण करते हुए बच्चों के क्लासरूम, ठहरने के कक्ष,
![]() |
| निर्माण कार्य के नक्शे को देखतीं डीएम जे. रीभा |
छात्रावास तथा भोजन तैयार करने के कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अध्यापकों को विद्यालय में इंटरनेट की व्यवस्था को सही कराया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं को खेलकूद में प्रतिभाग करने के लिए खेलकूद सामग्री की किट व अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चीफ वार्डन को निर्देशित किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डिगवाही का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण किया जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने पाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व संबंधित कार्य संस्था के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment