ट्रांसफार्मरों की लगातार करें मानीटरिंग, ताकि बाधित न हो आपूर्ति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 5, 2025

ट्रांसफार्मरों की लगातार करें मानीटरिंग, ताकि बाधित न हो आपूर्ति

उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता ने बिजली कर्मियों के साथ की बैठक

जबरदस्त गर्मी में लगातार हो रहे फाल्ट से परेशान बिजली कर्मचारी

बांदा, के एस दुबे । मई माह की जबरदस्त गर्मी में तप रहे ट्रांसफार्मर जवाब दे रहे हैं। इसके चलते बिजली विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मरों की लगातार मानीटरिंग करें और लोड के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। ताकि बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। जबरदस्त गर्मी की वजह से अधिक लोड पड़ने की वजह से ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं। कई

बिजली पोल पर तार जोड़ता बिजली कर्मचारी

स्थानों पर लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से बिजली विभाग के कर्मचारी हलाकान हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तत्काल बिजली कर्मचारी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, कहीं दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है तो कहीं पर मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति चालू की जा रही है। अधिशाषी अभियंता विद्युत के निर्देश पर उप खंड काया्रलय में उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता ने बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक
बैठक के निर्देशित करते अधिकारी।

की। बैठक के दौरान बिजली अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगे बिजली ट्रांसफार्मरों की लगातार मॉनीटरिंग करें। इस दौरान मिलने वाली तमाम समस्याओं की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें, ताकि उसका समाधान कियाजा सके और बिजली आपूर्ति बधित न हो। पीली कोठी उपखंड कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान बिजली कर्मचारियों को एक्टिव रहने की हिदायत दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages