नहीं बरस रहे बदरा, हवा के झोंकों से दो डिग्री लुढ़का पारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 5, 2025

नहीं बरस रहे बदरा, हवा के झोंकों से दो डिग्री लुढ़का पारा

सोमवार को अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान, छाई रही बदली

रविवार की शाम और रात में हुई मामूली बूंदाबांदी, झमाझम बारिश की आस

बांदा, के एस दुबे । रविवार की शाम से ही आसमान पर छाए बदलों ने सिर्फ बूंदाबांदी की। सोमवार को सुबह से ही मौसम खुशगवार रहा। आसमान पर छाए बादलों से कुछ घंटों के लिए ही हल्की धूप खिली। हवाओं के झोंकों ने मौसम को सामान्य रखा। इसके चलते सोमवार को तापमापी पारे की सुई दो डिग्री लुढ़क गई। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रेकार्ड किया गया। आसमान पर बादल छा जाने से लोग झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें मायूसी ही हाथ लग रही है। अप्रैल माह के दूसरे पखवारे से गर्मी अपने पूरे शवाब पर आ गई थी। तापमान 44 और 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तक पहुंच गया। रविवार को दोपहर में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रेकार्ड किया गया था। लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। हालांकि शाम होते-होते

सोमवार की शाम को आसमान पर छाए बादल।

आसमान पर बादल छा जाने की वजह से मौसम कुछ ठंडा हुआ था। हवाओं के झोंकों ने लोगों को गर्मी से राहत दी थी। रात तकरीबन नौ बजे रविवार को बूंदाबांदी हुई तो लोगों ने झमाझम बारिश की उम्मीद लगाई, लेकिन बदरा बिन बरसे ही चले गए। सोमवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए होने की वजह से सूर्यदेव लुकाछिपी खेलते रहे। इसकी वजह से मौसम काफी हद तक सामान्य रहा। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक दिनेश शाहा के मुताबिक सोमवार को आसमान पर बादल छाए रहने और हवाओं के झोंकें चलने की वजह से तापमापी पारा दो डिग्री लुढ़ककर 39 डिग्री सेल्सियस अधिकत तम पहुंच गया। रविवार की रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री लुढ़ककर 24 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक ने तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। सोमवार की शाम को आसमान पर बादल छा जाने और तेज हवाओं के झोंके चलने की वजह से लोगों के टीन टप्पर उड़ गए। धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग तो लगातार बारिश होने का दावा कर रहा है, लेकिन आसमान पर छाए बादल फिलहाल लोगों को मायूस कर रहे हैं। इधर, पड़ोसी जनपद चित्रकूट में मेघ मेहरबान हुए। वहां पर एक घंटे तक बारिश होने की खबरें मिल रही हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages