बांदा, के एस दुबे । जनपद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर पांच अभियुक्तों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना कमासिन पुलिस ने राजेश सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी साड़ा सानी, दीपक सिंह पुत्र बचान सिंह निवासी साड़ा सानी, बिसंडा थाना पुलिस ने सलीम पुत्र मुन्ना खां निवासी उमरहनी, कुलदीप उर्फ राजू पुत्र राजेन्द्र
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त |
प्रसाद निवासी जरोहरा थाना बिसण्डा, मटौंध थाना पुलिस ने दिनेश साहू उर्फ बिल्लू बिल्लर पुत्र बैजनाथ साहू निवासी मरौली थाना मटौन्ध को गिरफ्तार किया। इनके पास से तमंचा व कारतूसें बरामद हुई हैं।

No comments:
Post a Comment