जसपुरा, के एस दुबे । ब्लाक जसपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन नरौली में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) धनराज कुटार्य ने की। चौपाल में गांव के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया। सरकारी योजनाओं की दी जानकारीबैठक में संयुक्त खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव, एडीओ आईएसबी
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिकारी |
मुन्नीलाल पटेल, ग्राम सचिव ओमप्रकाश पाल, ग्राम प्रधान अमर सिंह, रोजगार सेवक, सीएससी प्रतिनिधि और ग्राम के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी धनराज कुटार्य ने चौपाल में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास सर्वे, वृक्षारोपण अभियान, मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समस्याओं को मौके पर सुना गया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बीडीओ
![]() |
| ग्रामीण। |
ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। जनसहभागिता से होगी योजनाओं की सफलता,खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसके लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक योजनाओं से जुड़ें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।


No comments:
Post a Comment