पर्यटन नीति के प्रचार-प्रसार को राही पर्यटक गृह में आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 5, 2025

पर्यटन नीति के प्रचार-प्रसार को राही पर्यटक गृह में आयोजन

होटल उद्योग को मिलेगा अनुदान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2022 में चित्रकूट जनपद में पर्यटन को गति देने के लिए राही पर्यटक आवास गृह में एक प्रचार-प्रसार व उद्यम संवर्द्धन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जिले के पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसायियों, प्राधिकरणों, बैंक प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और होटल एसोसिएशन की ओर से उद्यमियों को पर्यटन नीति के तहत पूंजीगत अनुदान का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम न सिर्फ स्थानीय पर्यटन को सशक्त करेगा, बल्कि चित्रकूट के आर्थिक विकास में भी अहम

उद्यम संवर्द्धन कार्यक्रम में चर्चा करते अतिथि

भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही, जिनके मार्गदर्शन में होटल उद्यमियों को शीघ्रता से पंजीकरण कराने, निरीक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराने और अपने प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब होटल व्यवसायियों को पूंजीगत अनुदान व ऋण सुविधाएं सरलता से मिल सकेंगी, जिससे पर्यटन उद्योग को जमीनी मजबूती मिल सके। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की और पर्यटन उद्यमियों को लोन प्रक्रिया और योजनाओं की जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages