यातायात पुलिस को हाईटेक संसाधनों की सौगात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 5, 2025

यातायात पुलिस को हाईटेक संसाधनों की सौगात

प्रभारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक प्रबंधन को सशक्त बनाने कोे सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यातायात पुलिस को अत्याधुनिक उपकरण सौंपे गए। इस मौके पर यातायात पुलिस को एसी हेलमेट, पानी की बोतलें, तथा एक इंटरसेक्टर दोपहिया वाहन दिया गया, जिसे प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी अरुण कुमार सिंह ने इस मौके पर यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग, तीन सवारी से परहेज, तेज रफ्तार और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।

हरी झंडी दिखाते प्रभारी मंत्री

कार्यक्रम में आमजन को भी ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई और बताया गया कि दक्षता, तकनीक और संवेदनशीलता के साथ कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी राज्यमंत्री (सेवानियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) मन्नूलाल कोरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, चित्रकूटधाम मंडल के कोऑपरेटिव अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages