पुलिस के द्वारा ठोस कार्रवाई न होने से पनपा आक्रोश, एसडीएम और सीओ ने समझाया
नसेनी गांव से शव लेकर करतल मार्ग चौराहे के समीप परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम
बांदा, के एस दुबे । नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नसेनी गांव में रविवार को दरवाजे की सफाई को लेकर हुए विवाद में अधेड़ उम्र व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई न किए जाने से नाराज परिजन नसेनी गांव से हथठेलिया में शव लेकर करतल रोड पर चौराहे के समीप पहुंचे और जाम लगा दिया। इस दौरान कई बार पुलिस और परिजनों के बीच तकरार हुई। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी और सीओ ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। मृतक के पुत्र का आरोप कोतवाली पुलिस भाजपा नेता के इशारे पर कार्य करके हत्या करवा दी।
![]() |
| जाम लगाए लोगों से बातचीत करतीं सीओ अंबुजा त्रिवेदी। |
बता दें कि नसेंनी गांव निवासी बीते रविवार को जगतदेव (55) और बुद्धिविलास के परिवार के बीच दरवाजे में सफाई के दौरान कूड़ा लगाने को लेकर दोनों पक्षों के मध्य झगड़ा हो गया था।इस दौरान झगड़े में दोनों पक्षों से महिलाएं भी मारपीट में शामिल रहीं। सभी को चोटें आईं। कोतवाली पुलिस ने शोभा पत्नी बुद्धिविलास की तहरीर पर चार लोग और सरोज पत्नी विनोद की तरफ से आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी दौरान सरोज के ससुर जगतदेव को गंभीर चोटें लगी।जिससे स्वास्थ केंद्र में इलाज के बाद बांदा रिफर कर दिया गया रस्ते में मौत हों गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही न करने का आरोप लगा। शव को नसेनी गांव से सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कस्बे ले आए। रास्ते में कोतवाली पुलिस ने सभी को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन लोग रुके नहीं। मृतक के परिजन कोतवाली पुलिस पर भरोसा न होने की बात कहते रहे। चौराहे के समीप करतल मार्ग पर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी और उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने
![]() |
| शव लेकर जाते परिजन। |
गुस्साए लोगों को कार्यवाही का भरोसा दे जाम खुलवाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस के अलावा गिरवां थानाध्यक्ष सीपी तिवारी समेत आसपास के थाना इंचार्ज मय फोर्स के एकत्र हो गए। मृतक की बहू सरोज पत्नी विनोद कुमार ने तहरीर देकर प्रदीप पुत्र बुद्धि विलास, सहित बुद्धि विलास की पत्नी शोभा,और बेटी भाई राजकुमार और इसकी पत्नी हीरामणि और पुत्र सहित मेवालाल पुत्र चन्ना आदि पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। इधर, जाम के दौरान उप जिलाधिकारी नरैनी और सीओ अंबुजा त्रिवेदी मौके पर पहुंची। परिजनों और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।



No comments:
Post a Comment