पीडीए पंचायत में गिनाईं सरकार की विफलताएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

पीडीए पंचायत में गिनाईं सरकार की विफलताएं

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी ने पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया। अतर्रा क्षेत्र के तुर्रा गांव के बगलन पुरवा में आयोजित पीडीए पंचायत में वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की विफलताओं को गिनाया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद रहे। उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार की विफलताओं को गिनाया और पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता महंगाई व बेरोजगारी से परेशान है। सपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास

संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा।

कार्यों का उल्लेख करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत बताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल, मौसमी कोटार्य, नंदकिशोर यादव, सुनील कुशवाहा, एम. डी. खुराना, शिव विलास कुशवाहा समेत कई नेता व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages