तुलसी जयंती पर तुलसी की प्रतिमा स्थापना- चित्रकूट में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

तुलसी जयंती पर तुलसी की प्रतिमा स्थापना- चित्रकूट में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी

मोरारी बापू व सीएम योगी होंगे साक्षी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के गनीवां स्थित दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से भव्य बैठक की गईा। बैठक तुलसीदास जी की प्रतिमा स्थापना के प्रस्तावित आयोजन को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें जिले व क्षेत्र के करीब 75 गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पार्चन से हुआ, जिसने इस आयोजन की गरिमा को और अधिक ऊँचाइयों तक पहुंचाया। बैठक की महत्वपूर्ण घोषणा राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने की, जिन्होंने बताया कि 31 जुलाई को तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह आयोजन धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से इसलिए भी ऐतिहासिक बनने जा रहा है क्योंकि इस दिन ’संत मोरारी बापू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रतिमा स्थापना को जन-आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हुए महाजन ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव और हर परिवार की सहभागिता की जाएगी। इसके लिए सम्पूर्ण जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर

कार्यक्रम में बोलते संगठन सचिव प्रमोद महाजन

आमंत्रण पत्र वितरित किए जाएंगे। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि यह आयोजन न केवल एक मूर्ति स्थापना है, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था के केन्द्रबिंदु तुलसीदास की विचारधारा को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास है। बैठक में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, आरके सिंह पटेल, विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को जन कार्यक्रम बनाने की बात कही। जिला संघ चालक रामाधार जी ने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक संस्था का नहीं, बल्कि हर ग्रामवासी का होना चाहिए। बैठक में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह, वैज्ञानिक कमलाशंकर शुक्ल, समाज शिल्पी दम्पति प्रभारी डॉ अशोक पाण्डेय, विजय गौतम, राजेन्द्र सिंह, हरीराम सोनी समेत तमाम वैज्ञानिक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages